Darbhanga News: घनश्यामपुर. कमला व कोसी नदी के जलस्तर में तेजी से कमी आ रही है. हालांकि कोसी नदी के पश्चिमी तटबंध व कमला नदी के पूर्वी तटबंध के बीच में कोसी नदी की बाढ़ से लोग अभी भी प्रभावित हैं. भूभोल, कुबौल, तरवारा, खैंसा, जमालपुर, सिमरी, ढांगा, चतरा, मुसहरिया, बरदीपुर, ककोरवा सहित दर्जनों गांव में अभी भी घर में घुसा हुआ है. घरों में करीब पांच फीट पानी है. वहीं गांव के मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार में बह रहा है. कमला पूर्वी बांध से सटे गांव चतरा के घरों में 10 फीट पानी है. घर पानी में डूबे हैं. लोग बेघर हो पूर्वी तटबन्ध पर शरण लिये हुए हैं. गांव की प्रमिला देवी, राजेन्द्र मुखिया, सुशील मुखिया, सुधीर मुखिया, रीता देवी, राधा देवी, विभा देवी ने बताया कि यहां हमलोगों की सुधि लेने अभी तक कोई पदाधिकारी नहीं आये हैं. जो पदाधिकारी आते हैं, वे सीधे कोसी बांध के तटबंध पर जाते हैं. हमलोगों को अभी तक प्लास्टिक तक नहीं मिला है. सिर्फ सामुदायिक किचेन से भोजन मिल रहा है. घर का अनाज, कपड़े समेत अन्य सामान नष्ट हो गये हैं. इससे उन लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. इस बावत बीडीओ व सीओ से मोबाइल पर सम्पर्क नहीं हो सका.
बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के लिए जल्द तैयार करें सूची
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. बाढ़ से हुई क्षति के आकलन को लेकर गुरुवार को सीओ गोपाल पासवान ने बाढ़ प्रभावित पंचायत के मुखियाओं के साथ बैठक की. इसमें प्रशासन की ओर से चल रहे राहत व बचाव कार्य की जानकारी देते हुए सीओ ने पीड़ितों को आगे मिलने वाली राहत सहायता के लिए प्रभावितों की सूची तैयार करने को कहा. उन्होंने अलग-अलग उसड़ी, तिलकेश्वर, सुघराइन, उजुआ-सिमरटोका, इटहर व भिण्डुआ के मुखिया से राहत व बचाव कार्य पर विमर्श किया. प्रभावित गांव के सार्वजनिक उंचे स्थल को चिन्हित करने काे लिए कहा, जहां चापाकल लगाया जा सके. इससे पेयजल की सुविधा प्रभावितों को होगी. साथ ही पाॅलीथिन सीट के साथ बाढ़ राहत राशि के लिए सूची तैयार करने को कहा. सीओ ने बताया कि श्रीपुर गोबराही में दो चापाकल लगाने के लिए दिया गया है. बाढ़ प्रभावित छह पंचायत के मुखियाओं के साथ बैठक कर पीड़ितों की सूची जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर जिपस प्रतिनिधि रामशंकर शर्मा, मुखिया नवल कुमार राय, ठको सदा, मुखिया प्रतिनिधि कैलाश साह, पूर्व प्रमुख बिजल पासवान, किरण देव मुखिया सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है