11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : रेलवे के कर्मचारी यूनियन के चुनाव का बिगुल बजते ही तेज हुई सरगर्मी

रेलवे के कर्मचारी संगठनों के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. अपने संगठन को रेलवे का मान्यता प्राप्त संगठन बनाने के लिए पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में विभिन्न संगठनों ने तैयारी शुरू कर दी है.

दरभंगा. रेलवे के कर्मचारी संगठनों के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. अपने संगठन को रेलवे का मान्यता प्राप्त संगठन बनाने के लिए पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में विभिन्न संगठनों ने तैयारी शुरू कर दी है. अपने वोटर रेल के कर्मचारी व अधिकारियों से संपर्क साधना आरंभ कर दिया है. इस कड़ी में रविवार को इसीआरएमसी समस्तीपुर मंडल स्तरीय टीम दरभंगा जंक्शन पहुची. यहां विभिन्न विभागों में कर्मियों से संपर्क कर अपने हित में आवाज उठाने के लिए इसीआरएमसी के पक्ष में मतदान की अपील की. टीम ने चुनाव प्रचार-प्रसार अभियान के तहत पार्सल कार्यालय, ट्रेन पासिंग कार्यालय, क्रू लाॅबी सहित अन्य विभागों की यूनियन की टीम ने संपर्क किया. मौके पर मंडल स्तरीय टीम का नेतृत्व कर रहे मंडल मंत्री अभिनंदन कुमार के साथ यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर से अरविंद कुमार, कन्ट्रोल से प्रभाकर कुमार सिंह, चंदन कुमार, डीजल शेड समस्तीपुर से एसएन कामति के अलावा दरभंगा शाखा से मदन महासेठ, सागर सन्नी, टीएलएसी से मो. सनाहउल्ला, सरयुग दास, कैरेज विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार, केवल कुमार झा, कुमार किसलय आदि शामिल थे. इस अवसर पर मंडल मंत्री कुमार ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर हमारे संगठन की इसीआर में जीत होती है, तो वचन देता हूं कि दूर-दराज स्टेशन के किसी रेल कर्मचारी को अपने निजी किसी कार्य या समस्याओं के निदान के लिए मंडल कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. यूनियन उसका निदान करायेगा. गौरतलब है कि 11 वर्षों के बाद आगामी चार दिसंबर से तीन दिवसीय चुनाव की अधिकारिक घोषणा की गयी है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे में प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें