दरभंगा. संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान के बगल स्थित तालाब से मंगलवार को एक 16 वर्षीय छात्रा का शव बरामद हुआ. सूचना पर मिलते ही विश्वविद्यालय थाना की पुलिस वहां पहुंची. मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के सिंहवाड़ी निवासी अंजनी कुमारी के रूप में हुई. वह कादिराबाद में किराये के मकान में रहती थी. मृतका के भाई ने बताया कि बहन कादिराबाद में रहती थी. यहां रहकर वह एमएम कॉलेज में पार्ट वन की पढ़ाई कर रही थी. बताया जा रहा है कि छात्रा ने अपने बड़े भाई को लोकेशन शेयर कर कही थी कि वह अब जीना नहीं चाहती. फिर वह तालाब में कूद गयी. बगल से जा रहे एक राहगीर ने यह दृश्य देखा तो उसने तालाब में कूद कर उसकी जान बचानी चाही. तालाब से निकले जाने से पहले ही छात्रा की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि तीन भाई-बहन किराया के मकान में यहां रहते थे. तीन दिन पूर्व भाई व बहन गांव गये थे. उसके पिता का कहना है कि दो दिन पूर्व उनके समधी का एक्सीडेंट हो गया था. एक विवाहिता पुत्री व दामाद बाहर रहते हैं. इस वजह से दरभंगा में रहने वाली एक पुत्री व पुत्र को बुला लिये थे. उन्होंने बेटी का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. बताया जाता है कि अंजनी कुमारी ने एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है