Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में मई में होगा छात्र संघ का चुनाव

Darbhanga News:लनामिवि कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी रविवार को छुट्टी के दिन विवि अंतर्गत चार जिलों के प्रधानाचार्यों और विवि पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:57 AM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी रविवार को छुट्टी के दिन विवि अंतर्गत चार जिलों के प्रधानाचार्यों और विवि पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलायी. महज एक दिन पूर्व सूचना पर यह बैठक की. जीव विज्ञान विभाग के सभागार में विवि व महाविद्यालयों के बीच समन्वय की कमी को दूर करने के उद्देश्य से आहूत इस बैठक में कुलपति ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को पटल पर विचार-विमर्श के लिए रखा. प्रो. चौधरी ने तमाम पहलुओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश दिया. साफ कहा कि पहले से स्थापित कॉलेज ऑटोमेशन संबंधित ( इआरपी) से अलग किसी दूसरे वेंडर से कार्य निष्पादन को दंडनीय माना जाएगा. उस कॉलेज पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. समन्वय की कमी को दूर करने के साथ ही दूर-दराज के महाविद्यालयों से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए कुलपति ने नियमतः शनिवार और रविवार को वीडियो -कांफ्रेंसिंग द्वारा बैठक आयोजित करने की बात कही.

पांच दिनों के भीतर विश्वविद्यालय को सौंपे डाटा

प्रो. चौधरी ने सभी कॉलेजों में कार्यरत नियमित शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों के साथ-साथ नियमित कर्मचारियों और आउट सोर्सेस कर्मचारियों की सही डाटा विषयवार और विभागवार पांच दिनों के भीतर विश्वविद्यालय को सौंपने का आदेश दिया. कहा कि सभी नव-नियुक्त शिक्षकों और रिक्त पदों की जानकारी कुलसचिव कार्यालय को अनिवार्य रूप से सौंपें. महाविद्यालयों द्वारा बजट प्रारूप संप्रेषण के साथ मृत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों व शिक्षकों की जानकारी पेरोल मैनेजमेंट सिस्टम पर रिव्यू करते हुए उसकी प्रति वित्तीय सलाहकार कार्यालय को मेल अथवा हार्ड-कॉपी में अधिकतम पांच दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा. किसी प्रकार की सूचना संबंधित गड़बड़ी व अप्रमाणिकता की स्थिति में संबद्ध महाविद्यालय को शोकॉज जारी किया जाएगा.

विवि को रिसर्च यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलना गौरव की बात

विवि को रिसर्च यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलना गौरव की बात है, लेकिन इसके साथ विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में उच्च शोध एवं शोधपूर्ण अध्ययन व अध्यापन पर भी पहल करना आवश्यक होगा. ऐसे में रिसर्च ओरिएंटेड स्टडीज को महाविद्यालय स्तर पर लागू करने और शोध में संलग्न शिक्षकों की सूची विश्वविद्यालय को मुहैया कराने संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए. नैक प्रत्यायन संबंधित नियमावली के अनुपालन के साथ ही जिन कॉलेजों में नैक टीम की आने की तिथि प्रस्तावित है, उन महाविद्यालयों को उस तिथि में परीक्षा केंद्र नहीं देने की मौके पर समीक्षा भी की गई. कुलपति ने सभी प्रधानाचार्यों को अपने स्तर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सक्रियता बनाए रखने की भी अपील की. लगभग ढाई घंटे चली इस बैठक में कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, वित्तीय सलाहकार इंद्र कुमार, परीक्षा- नियंत्रक डॉ विनोद कुमार ओझा, सीसीडीसी डॉ गजेंद्र प्रसाद ने अपने-अपने अनुभाग से संबंधित मुद्दों को पटल पर रखा. बैठक में आए प्रधानाचार्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं को कुलपति के समक्ष रखते हुए उनके निबटारे का आग्रह किया. इस पर कुलपति ने स्वीकृति प्रदान की.

प्राथमिकता की लिस्ट में है छात्र संघ चुनाव

बैठक के अंत में जिलेवार कैंप लगाकर नोडल पदाधिकारी के साथ परीक्षा संबंधित समस्याओं के निबटान और विश्वविद्यालय प्रोक्टर प्रो. अजय नाथ झा द्वारा आगामी मई 2025 में होने वाले छात्र- संघ चुनाव के संबंध में बात रखी गई. प्रो. चौधरी ने मई तक चुनाव संपन्न कराने पर जोर देते हुए कहा कि छात्र-संघ चुनाव प्राथमिकता की लिस्ट में है. सभी प्रधानाचार्यों को वर्तमान में नामांकित विद्यार्थियों की वोटर लिस्ट तैयार कर एक सप्ताह के भीतर प्रोक्टर कार्यालय को प्रेषित करें. कहा कि चुनाव संबंधित दिशा-निर्देश सभी कॉलेजों को भेजे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version