14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल में छात्र व शिक्षकों ने किया योगाभ्यास

श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ

बिरौल. श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ. अध्यक्षता योगगुरु लालटुन पासवान व विद्यालय के चेयरमैन गणेश चौधरी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा व अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री सह संयोजक भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि के जिलाध्यक्ष हरि सहनी उपस्थित थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीइओ कृष्ण कुमार, स्कूल के प्रबंध निदेशक नवलेश कुमार चौधरी, निदेशक ब्रजेश चौधरी, प्रबंधक पुरुषोत्तम चौधरी, पतंजलि जिला किसान प्रभारी दिलीप, महिला जिला प्रभारी अल्का नुपुर, जिला कुश्ती संघ सचिव रामवृक्ष यादव, जिला संरक्षक प्रभारी प्रदीप प्रधान समेत अन्य शामिल हुए. मुख्य समेत अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया. अंशु कुमारी, अनु कुमारी, अनुराधा कुमारी, शारदा कुमारी व अर्पणा कुमारी के योग प्रदर्शन ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. योग शिक्षक शत्रुघ्नजी और योगगुरु लालटुन पासवान ने शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. योगाभ्यास में भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, अग्निसार क्रिया, उज्जायी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम व विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया. मंच संचालन रवीन्द्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में संजय चौधरी, शिवकांत सहनी, बिजली कान्त झा, राम शिवधारी यादव, शत्रुघ्न सहनी, विष्णुदेव महतो, डॉ शशिभूषण महतो, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी मनोज सहनी, रवीन्द्र पोद्दार, कुंदन कुमार समेत स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें