आचरण संबंधी उच्च मानक को बनाये रखें छात्र

विश्वविद्यालय के विभिन्न पीजी विभागों में सोमवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 12:03 AM

दरभंगा.मिथिला विश्वविद्यालय के विभिन्न पीजी विभागों में सोमवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ. मनोविज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. मनसा कुमारी सुल्तानिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अमृत कुमार झा ने छात्रों का विभागाध्यक्ष और सभी शिक्षकों से परिचय कराया. विभाग के शैक्षणिक व्यवस्था और आचरण संबंधी उच्च मानकों को बनाए रखने का आवाहन किया. कहा कि मनोविज्ञान एक विषय के बजाय एक ऐसे दोस्त की तरह है, जो जीवनभर आपका साथ देगा. विभागाध्यक्ष ने विभाग में अध्ययन और शोध की संभावनाओं और अवसर की जानकारी दी. प्रो. अनीश अहमद, प्रो. ध्रुव कुमार, प्रो. ज्या हैदर आदि ने भी विचार रखा. सीनियर छात्रा माधुरी सिंह, सिमरन प्रवीण, संजीव कुमार ने अपने अनुभव साझा किये. संचालन अमन कुमार मिश्रा एवं रिद्धि कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सुचित्रा कुमारी ने किया.

सभी से वर्ग में नियमित उपस्थिति की अपेक्षा जतायी.

विभिन्न पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ””””””””काव्या”””””””” ने विभाग की स्थापना और इसके इतिहास की जानकारी देते हुये छात्रों का शिक्षकों एवं विषयों से परिचय करायी. सभी से वर्ग में नियमित उपस्थिति की अपेक्षा जतायी. पीजी रसायन शास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने छात्रों को अपने ध्येय को निश्चित कर नियमित उपस्थिति और श्रद्धा से पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया. मौके पर प्रो. संजय कुमार चौधरी, डॉ अभिषेक राय, डॉ विकास कुमार सोनू तथा सोनू राम शंकर ने छात्रों को विविध जानकारी दी. पीजी संस्कृत विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में डॉ आरएन चौरसिया, डॉ मोना शर्मा, अमित कुमार झा आदि ने छात्रों को विषय एवं विभाग के बारे में विस्तार से बताया. पीजी गणित विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ अयाज अहमद, पीजी अंग्रेजी विभाग में प्रभारी अध्यक्ष डॉ पुनीता झा, पीजी भौतिकी विभाग में प्रभारी अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार, पीजी हिंदी विभाग में अध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार उत्पल की अध्यक्षता में, उर्दू विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ गुलाम सरवर, वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में प्रो. वीपी गुप्ता की अध्यक्षता में तथा पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में प्रो. मुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version