सीटीइटी प्लेटफॉर्म कोचिंग संस्थान के छात्रों ने बीपीएससी टीआरइ- थ्री में लहराया परचम

बीपीएससी टीआरइ 3.0 में सीटीइटी प्लेटफार्म कोचिंग संस्थान के अभ्यर्थियों ने कामयाबी का परचम लहराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 11:24 PM

बहेड़ी. बीपीएससी टीआरइ 3.0 में सीटीइटी प्लेटफार्म कोचिंग संस्थान के अभ्यर्थियों ने कामयाबी का परचम लहराया है. प्रखंड के बघौनी चौक स्थित कोचिंग संस्थान के अभ्यर्थियों ने कक्षा एक से पांचवीं तथा छठी से आठवीं की परीक्षा में बेहतर सफलता प्राप्त कर अपने और अपने परिवार सहित कोचिंग संस्थान का नाम एक बार फिर से रोशन किया है. इस कोचिंग संस्थान के करीब एक सौ अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सफल होकर शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त किया. इसमें मुकेश कुमार, राधेश्याम कुमार, देवकांत कुमार, नीतीश कुमार, पुरुषोतम कुमार, राम कुमार, राजीव कुमार, लक्ष्मी कुमार, प्रीति कुमारी, रवि कुमार, प्रकाश कुमार, राजकिशोर कुमार, अस्मिता कुमारी, प्रवीण कुमार, आशा कुमारी, बलराम कुमार, गणेश पंडित, कृष्णा कुमारी, फुलेंद्र कुमार, प्रदीप पासवान, कैलाश कुमार, काजल कुमारी, विपिन कुमार, धर्म दास, कृष्ण कुमार, मुकेश पासवान, पूजा कुमारी, संतोष कुमार, परमानंद सिंह, रामानंद सिंह, नीतीश कुमार, संदीप कुमार, फूलबाबू कुमार, शांति कुमारी, नीतू कुमारी, मंतोष कुमार, राजेश कुमार सहित कई अन्य अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय सीटीइटी प्लेटफार्म कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर प्रदीप कुमार को दिया है. कोचिंग संस्थान के संस्थापक कुमार ने बताया कि यह संस्थान साल दर साल कड़ी मेहनत की बदौलत अभ्यर्थियों को सफलता के नई उंचाइयों पर पहुंचा कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहा है. इसीका परिणाम आज देखने को मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version