19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : मेस चार्ज में अचानक वृद्धि के खिलाफ प्रशिक्षु एएनएम छात्राएं बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठी

अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में प्रशिक्षु 105 छात्राओं ने मेस चार्ज में अचानक की गयी बढ़ोतरी के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

बिरौल. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में प्रशिक्षु 105 छात्राओं ने मेस चार्ज में अचानक की गयी बढ़ोतरी के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू कर दी है. मेस संचालक की ओर से प्रति चार्ज छात्रा 21 सौ रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दिए जाने के बाद से छात्राओं में नाराजगी है. दो दिनों से इनकी भूख हड़ताल चल रही है. इस वजह से कुछ छात्राओं की तबीयत भी बिगड़ गयी, बावजूद समाचार प्रेषण तक प्रशासनिक स्तर से उनकी सुधि नहीं ली गयी थी. छात्राओं का कहना है कि उन्हें सरकार की ओर से भोजन के लिए मात्र 15 सौ रुपये मिलते हैं, लेकिन मेस संचालक ने बिना किसी सूचना के चार्ज बढ़ा दिया है. छात्राओं का आरोप है कि मेस में घटिया भोजन परोसा जा रहा है. नाश्ते में दो पतली रोटियां व तीन कचौड़ी दी जाती है. इससे पेट नहीं भरता. छात्राओं ने नाश्ते में कम से कम तीन रोटी या छह कचौड़ी दिये जाने की मांग की. छात्राओं ने बताया कि कई बार सिविल सर्जन व कॉलेज प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इससे परेशान होकर भूख हड़ताल पर बैठ गयी हैं. बताया जाता है कि गत दो दिनों से चल रही इस हड़ताल के दौरान कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी है. छह छात्रा बेहोश हो गयी, बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. छात्राओं का कहना है कि जबसे वे यहां प्रशिक्षण के लिए आयी हैं, तभी से 21 सौ रुपये मेस चार्ज लिया जा रहा था. अचानक इसे तीन हजार रुपये कर दिया गया, जो अनुचित है. प्रशिक्षण पा रही छात्राओं ने स्पष्ट किया है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती, वे भूख हड़ताल जारी रखेंगी. वहीं इस मुद्दे पर कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें