Darbhanga News: स्नातक प्रथम सेमेस्टर में आज तक पंजीयन करा सकेंगे छात्र
Darbhanga News:छात्रों को आठ जनवरी तक तथा परीक्षा फार्म भरने से वंचितों को नौ जनवरी तक का अंतिम मौका दिया है.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में पंजीयन से वंचित छात्रों को कल आठ जनवरी तक तथा परीक्षा फार्म भरने से वंचितों को नौ जनवरी तक का अंतिम मौका दिया है. इससे संबंधित दोनों अधिसूचना विवि ने मंगलवार को जारी की है. इसकी प्रति सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों के प्रधानाचार्य को भी भेजी गयी है. पंजीयन के लिए डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव की ओर से जारी अधिसूचना में प्रधानाचार्य से कहा गया है कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2024-28 में नामांकित छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.lmmu.ac.in) पर ऑनलाइन 600 रुपया भुगतान कर आठ जनवरी तक पंजीयन कराने का एक और अवसर दिया गया है. छात्रों से कहा है कि ऑनलाइन पंजीयन करने के पश्चात, दो प्रिंटेड प्रति में से एक अपने पास एवं दूसरी प्रति अपने कालेज में नौ जनवरी तक निश्चित रूप से जमा कर देंगे. मेजर विषय, आरक्षण कोटि एवं जेंडर को छोड़ कर अन्य सभी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए संबंधित प्रधानाचार्य को छात्र आवेदन देंगे. प्रधानाचार्य से कहा है कि डैस-बोर्ड के माध्यम से छात्रों के आवेदन पर नियमानुसार त्रुटि सुधार नौ जनवरी तक कर देना है. सुधार के लिए निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने के बाद पोर्टल बंद कर दिया जायेगा. अगर किसी छात्र-छात्रा के कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म में माइनर, मल्टी डिसिप्लीनरी-इंटर डिसप्लीनरी, एमआइएल, एसइसी एवं वीएसी विषय अंकित नहीं है, तो कॉलेज अपने डैशबोर्ड पर इसे ठीक करेगा. कॉलेज में अध्यापन किये जाने वाले विषय में ही छात्रों से सहमति लेकर माइनर एवं एमडीसी-आइडीसी विषय डैश-बोर्ड पर अपडेट किया जाना है, ताकि भविष्य में छात्रों की किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. वहीं परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सामान्य विलंब शुल्क के साथ नौ जनवरी तक परीक्षा फार्म जमा होगा. 10 जनवरी तक त्रुटि में सुधार किया जा सकेगा. छात्रों से कहा है कि परीक्षा फार्म भरने के बाद प्रिंट निकाल कर संबंधित कालेज में निश्चित रूप से जमा कर देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है