केवटी. लोकसभा चुनाव में पहले मतदान-फिर जलपान चरितार्थ होते दिखा. सोमवार की सुबह से ही उत्साहित मतदाता बूथ पर पहुंचने लगे थे. मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सुबह सात बजे शुरू हो गया. सिर्फ बूथ संख्या 23, 95, 211, 233 व 265 पर इवीएम के सीपीयू में तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण करीब आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ. हालांकि बीडीओ रूखसार ने बताया कि मतदान ससमय शुरू करा दिया गया. इस तरह सुबह सात से नौ बजे तक 8 प्रतिशत, नौ से 11 बजे तक 19.8 प्रतिशत, 11 से एक बजे तक 32.55 प्रतिशत, एक बजे से तीन बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ था. जैसे-जैसे समय बीतता गया मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. मतदान के दिन भी दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग पर मतदान के दिन आवागमन सुचारू रूप से जारी रहा. सड़क पर पुलिस प्रशासन के अलावा दुपहिया, चार पहिया सहित भारी वाहनें चलती रही. हालांकि पैसेंजर वाहन में यात्री की संख्या कम रही. विधानसभा क्षेत्र के 152 भवन पर बनाये गये 305 बूथों पर बिजली निर्बाध रूप से मिली. वैसे विद्युत आपूर्ति प्रशाखा केवटी व खिरमा के जेइ ने सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति के लिए मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष के अलावा करीब डेढ़ दर्जन मानव बल तैनात कर रखा था. मतदान के समय करीब साढ़े आठ बजे तथा साढ़े दस बजे दो बार वर्षा होने के बाद मौसम सुहावना हो गया था. ऐसे में बिजली उपभोक्ता कह रहे थे कि काश, ऐसे ही बिजली रोज मिलती. सीएचसी केवटी-रनवे में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केवटी विस क्षेत्र के लिए बनाये गये मेडिकल कंट्रोल रूम में एक मतदान कर्मी की तबीयत खराब हो गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार लाल ने बताया कि मेडिकल कंट्रोल रूम को 19 मई की रात में जानकारी मिली की लदारी गांव स्थित बूथ संख्या 204 के मतदान कर्मी पी-थ्री बलदेव मेहता कै-दस्त से आक्रांत हो गये. जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां प्रभारी के नेतृत्व में उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है