20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News, Helth : बाइक सवार युवक पर अचानक टूट पड़े भंवरे, गंभीर अवस्था में डीएमसीएच रेफर

भंवरे सड़क पर चलने वाले राहगीरों पर अक्सर आक्रमण कर उन्हें घायल कर देते हैं.

जाले. मुरैठा पंचायत स्थित ब्रह्मस्थान के निकट एक बिजली खंबा पर संत जेवियर्स स्कूल के लगे पोस्टर में एक बड़ा सा भंवरा का छत्ता लगा हुआ है. ये भंवरे सड़क पर चलने वाले राहगीरों पर अक्सर आक्रमण कर उन्हें घायल कर देते हैं. शुक्रवार को इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीण बाइक सवार अवधेश ठाकुर का पुत्र जन्मेजय ठाकुर पर अचानक दर्जनों भंवरे टूट पड़े. उसके डंक से आहत जन्मेजय बाइक समेत सड़क पर गिरकर तड़पने लगा. किसी तरह वहां से भागने में सफल हुआ. परिजन इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक ने गंभीरता को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि उसे दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में आइसीयू में भर्ती कराया गया है. मालूम हो कि दो वर्ष पूर्व इसी मुहल्ले में रामसागर राय की मौत भंवरे के काटने से हो गयी थी. दो दिन पूर्व इसी गांव के डाककर्मी राम अनुज को एक भंवरा ने काटा था. काफी इलाज के बाद उसकी जान बची. भंवरे के आतंक से इस मार्ग आना-जाना लोगों ने छोड़ दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें