प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों की सूची तलब
डीइओ समर बहादुर सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अब तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों की सूची 15 जून तक उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है
दरभंगा. डीइओ समर बहादुर सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अब तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों की सूची 15 जून तक उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. विहित प्रपत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एवं प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों की सूची अचूक रूप से हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है. स्पष्ट किया है कि सतत व्यवसायिक विकास योजना के तहत सरकारी विद्यालयाें में कार्यरत सभी शिक्षकों के व्यवसायिक विकास के लिए शिक्षा विभाग द्वारा संचालित चरणबद्ध सेवाकालीन, आरंभिक आवासीय प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है. प्रशिक्षण का आयोजन एससीइआरटी के निर्देशन में विभिन्न ट्रेनिंग कॉलेज में किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन जुलाई 2023 से निरंतर संचालित है. अभी भी कई ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने किसी भी स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है. वैसे शिक्षकों को 30 जून तक अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर लेना है. इसी को लेकर विभागीय निर्देश के आलोक में बीइओ से सूची मांगी गयी है. बताते चलें प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों को जुलाई 2024 से वार्षिक वेतन वृद्धि पर प्रशिक्षण प्राप्त होने तक रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है