दरभंगा. संदिग्ध स्थिति में सुपौल जिले की कुमेद निवासी 10 वर्षीया अस्मती कुमारी की मौत हो गयी. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के भाई ने बताया कि 12 फरवरी को अस्मती बकरी चराने गयी थी. उसके साथ कुछ बच्चियां भी थी. वापस आकर बोली की पेट में दर्द हो रहा है. इसी दौरान उसके मुंह से झाग निकलने लगा. इलाज के लिए उसे सुपौल सदर अस्पताल ले गये. वहां से चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान गुरुवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है