20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच चुनाव आज

लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. निष्पक्ष चुनाव व विधि व्यवस्था को लेकर पूरी चौकसी बरती जा रही है.

दरभंगा. लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. निष्पक्ष चुनाव व विधि व्यवस्था को लेकर पूरी चौकसी बरती जा रही है. 49 चेकपोस्ट पर लगातार जांच की जा रही है. जिले के प्रवेश मार्गो पर पुलिस की टीम अर्द्वसैनिक बल के साथ लगातार आने जाने वालों को चेक कर रही है. सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की गयी है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर लगभग छह हजार अर्द्वसैनिक बलों को तैनात किया गया है. प्रत्येक थानों पर दो-दो क्यूआरटी टीमें गठित की गयी है. फ्लाइंग स्कवाड, स्टैटिक टीमें व थानों पर क्लस्टर टीम भी बनी है. यह टीमें मतदान के दिन भ्रमण पर रहेंगी. अन्य जिलों से लगने वाली सीमा को सील कर दिया गया है. सात जिलों से पुलिस टीम को बुलाया गया है. अर्द्वसैनिक बल के जवानों के साथ पुलिस के जवान व अधिकारी लगातार मतदान केन्द्रों की मॉनिटरिग कर रहे हैं. फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश भी दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि विगत 24 घंटे में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 18 लीटर नेपाली शराब बरामद की गयी है. साथ ही एक युवक के पास से एक देसी पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया गया है. एसएसपी ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें