18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: राजे से सुरेश ने पैक्स अध्यक्ष पद पर लगायी जीत की हैट्रिक

Darbhanga News:प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार की सुबह से आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव मतगणना करायी गयी.

Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार की सुबह से आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव मतगणना करायी गयी. इसमें सात पंचायतों के निर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारी सदस्यों को बीडीओ डीएल यादव व ऑब्जर्बर ब्रजेश कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा. बीडीओ ने बताया कि राजे से अध्यक्ष पद पर सुरेश यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ललित कुमार यादव को 156 मतों से पराजित किया. सुरेश यादव 351 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर हैट्रिक लगायी. वहीं ब्रह्मपुरा-भटपुरा से रंजीत कुमार ने 17 मतों से रमणजी सिंह को पराजित किया. उजान से नारायण मंडल ने हरियर कामति को 425 मतों से हराया. इसी प्रकार गंगौली-कनकपुर से अजय झा ने 165 मतों से मोहन मंडल को, जतुका-विधिपुर से सुरेंद्र यादव ने 118 मतों से उमेश ठाकुर को,पैठान कबई से सज्जाद अनवर खान ने 73 मतों से मतीन अहमद को तथा नेहरा पश्चिमी से अनसर अहमद ने 146 मतों से मो. मजाहुल इस्लाम को पराजित कर अध्यक्ष पद पर काबिज हुए. मतगणना के दौरान सीओ रविकांत कुमार, बीएसओ सुमित कुमार, बीपीआरओ अशोक कुमार, बीसीइओ विनोद कुमार मुस्तैद रहे.

पिंडारूच से महज चार मतों के अंतर से पैक्स अध्यक्ष चुने गये शिवशंकर

केवटी. मुख्यालय के निकट पैक्स चुनाव मतगणना को लेकर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ती रही. मतगणना के रूझान व परिणाम मिलते ही उम्मीदवारों के समर्थन में समर्थकों द्वारा लगाये जाने वाले नारे लगाये जा रहे थे. मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा आरओ सह बीडीओ रूखसार ने की. इसमें बरही से अध्यक्ष पद पर रंजीत कुमार सुमन ने 26 मतों से रामदास यादव को पराजित किया, वहीं केवटी से उपेन्द्र निषाद ने 66 मतों से कृष्ण कुमार झा को हराया. शेखपुर दानी से राममूर्ति यादव ने 40 मतों से शशि भूषण यादव को पराजित किया. पिंडारूच से शिवशंकर झा ने महज चार मतों से ही विजेन्द्र नाथ झा को पराजित कर दिया. मझिगामा से रामबाबू यादव ने 25 मतों से प्रवेश यादव को पराजित किया. विजयी उम्मीदवारों के बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल-मालाओं स्वागत किया. सभी निर्वाचित ध्यक्ष को आरओ सह बीडीओ ने प्रमाण पत्र सौंपा. पद एवं गोपनीयता कि शपथ दिलायी.

पांच निवर्त्तमान पैक्स अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब

घनश्यामपुर. प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों में पैक्स चुनाव मतगणना सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच करायी गयी. इसमें पांच निवर्त्तमान पैक्स अध्यक्ष ने दुबारा जीत हासिल की. पुनहद से दूसरी बार ज्योतिष प्रसाद सिंह ने जीत हसिल की. उन्हें 545 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी घनश्यामपुर सिंह को 226 मत मिले. गनौन से दूसरी बार नियाज अहमद ने जीत हासिल की. उन्हें 514 व निकटतम प्रतिद्वंद्वी शबाना खातून को 401 मत मिले. जयदेवपट्टी से दूसरी बार चंद्रकांत झा ने जीत हासिल की. उन्हें 652 व निकटतम प्रतिद्वंद्वी जुबैर आलम को 460 मत मिले. कोर्थू पूर्वी से विनोद मिश्र ने अध्यक्ष पद पर दूसरी बार बाजी मारी. उन्हें 553 व निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्वतंत्र कुमार को महज 159 मत ही मिले. कोर्थू पश्चिमी से चंदन ठाकुर व पप्पू ठाकुर को 651-651 बरामद मत मिले. यहां टॉस के आधार पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष पप्पू ठाकुर विजेता बने. तुमौल से मन्ना सिंह विजयी रहे. मन्ना सिंह को 367 व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामसेवक सिंह 352 मत मिले. मौके पर एसडीओ उमेश भारती, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ पवन कुमार साह आदि मौजूद थे.

30 हजार 449 मतदाता आज करेंगे मताधिकार का प्रयोगबहेड़ी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ सह आरओ शिल्पी कुमारी ने बताया कि 15 पंचायतों में पैक्स चुनाव मंगलवार को होगा. इसे लेकर 51 बूथ बनाये गये हैं. सोमवार को प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय से चुनाव सामग्री उपलब्ध करा बूथों के लिए रवाना किया गया. चुनाव के दौरान 30 हजार 449 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 15 पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्यों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा. वहीं मतगणना अगले दिन बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें