Darbhanga News: डीएमसीएच के नेत्र रोग विभाग में तीन दिनों से सर्जरी ठप
Darbhanga News:डीएमसीएच के नेत्र रोग विभाग में विगत तीन दिनों से मरीजों का ऑपरेशन ठप है.
Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के नेत्र रोग विभाग में विगत तीन दिनों से मरीजों का ऑपरेशन ठप है. जानकारी के अनुसार बीते 12 से 14 दिसंबर तक यह स्थिति रही. इस कारण दो दर्जन से अधिक मरीजों को बिना सर्जरी किये वापस कर दिया गया. विभाग में आंख रोग से संबंधित सर्जरी कार्य बंद होने के कारण मरीज व परिजन इधर-उधर भटक रहे हैं. खासकर ठंड के मौसम में दूर-दराज से मोतियाबिंद व सर्जरी के लायक मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मरीजों के परिजनों के अनुसार ओपीडी पहुंचने पर कर्मियों के द्वारा उन्हें अगले सप्ताह का समय दिया जा रहा है. बताया गया कि यह स्थिति बीते 12 दिसंबर से ही है. बता दें कि ओपीडी में रोजाना 100 से अधिक मरीज व उनके परिजन आंख से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. इस क्रम में रोजाना आधा दर्जन से अधिक मरीजों को सर्जरी के लिये चुना जाता है. इसके पूर्व उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर भर्ती किया जाता है, लेकिन तीन दिनों से यह प्रक्रिया ठप है. ओपीडी में चिकित्सकों के द्वारा परामर्श के बाद उन्हें घर भेज दिया जाता है.
रोजाना आठ से 10 मरीजों का होता ऑपरेशन
विभागीय कर्मी के अनुसार वर्तमान जाड़े के समय में अधिक लोग आंख का ऑपरेशन कराते हैं. इस कारण मरीज व परिजनों की संख्या में पहले की अपेक्षा बढ़ोतरी है. बताया गया कि मोतियाबिंद व अन्य नेत्र रोग से पीड़ित करीब आठ से 10 मरीजों को भर्ती कर सर्जरी किया जाता है, लेकिन अभी मरीजों को भर्ती करने से इंकार कर दिया जाता है. शनिवार को डीएमसीएच के विभिन्न विभागों में 1931 मरीजों ने इलाज से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराया.मरीजों की संख्या बढ़ने पर होगी अफरा-तफरी की स्थिति
विभागीय कर्मियों की मानें तो सोमवार से आंख विभाग में सामान्य रूप से ऑपरेशन का काम शुरू होगा. इधर बीते तीन दिनों से करीब दो दर्जन से अधिक मरीज ऑपरेशन के लिये डीएमसीएच पहुंचेंगे. इस कारण वहां अफरा-तफरी के असार हैं. कहा गया कि इसमें से गंभीर रोग व जरूरत के मुताबिक मरीजों का चयन कर ऑपरेशन किया जायेगा. बांकी मरीजों को इंतजार करना पड़ेगा. उनकी बारी आने पर चिकित्सकों के द्वारा उनके आंख का ऑपरेशन किया जायेगा.शनिवार को विभिन्न विभागों में रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों की संख्या
विभाग- रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों की संख्यामेन ओपीडी- 1571कैंसर- 00शिशु- 47सुपरस्पेशलिटी- 28एमसीएच- 62गायनिक- 55आपातकालीन- 168मरीजों को नहीं हो किसी तरह की समस्या
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि डीएमसीएच के आंख विभाग में सर्जरी कार्य ठप होने की जानकारी मिली है. बीते तीन दिनों से मरीजों का ऑपरेशन बंद होना गलत है. इसे लेकर अस्पताल अधीक्षक से बात की जाएगी, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है