Loading election data...

कोर्ट में लंबित मामले वाली जमीनों का खतियानी रैयत के आधार पर होगा सर्वेक्षण

कोर्ट में लंबित मामलों वाली विवादित जमीनों का भी सर्वे किया जाएगा. कोर्ट में प्रक्रियाधीन मामलों वाली जमीनों का सर्वेक्षण खतियानी रैयत के आधार पर होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:54 PM

दरभंगा.

कोर्ट में लंबित मामलों वाली विवादित जमीनों का भी सर्वे किया जाएगा. कोर्ट में प्रक्रियाधीन मामलों वाली जमीनों का सर्वेक्षण खतियानी रैयत के आधार पर होगा. विभाग के पास नया व पुराना दोनों रिकॉर्ड उपलब्ध है. विवादित भूमि के सर्वे के दौरान फॉर्मेट की अभियुक्ति में कोर्ट केस का जिक्र किया जाएगा. भविष्य में कोर्ट का जो आदेश होगा, वह लागू होगा. इन सभी बातों की जानकारी ग्राम सभा के माध्यम से आम लोगों को दी जा रही है. रैयतों को सभी कागजात दुरुस्त करने को कहा जा रहा है. लोगों से कहा जा रहा है कि वे इधर-उधर की बातें अधिक नहीं सुनकर अंचल में लगाये गये शिविर में प्रतिनियुक्त सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कानूनगो, अमीन, प्रधान लिपिक से संपूर्ण जानकारी लें.

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं कानूनगो से ले सकते जानकारी :

अंचल बार आयोजित शिविर में प्रतिनियुक्त 15 सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं 24 कानूनगो का मोबाइल नंबर विभाग ने जारी कर दिया गया है. बिना शिविर में गए भी आमजन चाहे तो इन मोबाइल नंबर के माध्यम से अधिकृत सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं कानूनगो से संपर्क कर सर्वे के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं. संतुष्टि नहीं मिले तो कार्यालय अवधि में जिला बंदोबस्त कार्यालय के विजय कुमार से उनके मोबाइल 797988 3510 पर कॉल कर सभी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version