23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता आंदोलन के अप्रतिम सेनानी थे बाबू वीर कुंवर सिंह

कुंवर सिंह कालेज में बाबू वीर कुंवर सिंह का विजय उत्सव मनाया गया.

दरभंगा. कुंवर सिंह कालेज में बाबू वीर कुंवर सिंह का विजय उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा से सीख लेकर छात्र, अपने जीवन में वैसा ही त्याग, राष्ट्र प्रेम की भावना जगाएं. कहा कि वीर कुंवर सिंह स्वतंत्रता आंदोलन के अप्रतिम सेनानी थे. “सेनानी ” पत्रिका का विमोचन करते हुये कुलपति ने पत्रिका की प्रशंसा की. पत्रिका में छात्रों के आलेख की अल्पता पर कुलपति ने खेद जताया. कहा कि भविष्य में बच्चों के बीच शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन करें. अधिक संख्या में निबंध संकलित कर उत्कृष्ट निबंध को अगले अंकों में छापने को कहा. मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. एके बच्चन ने कुंवर सिंह की वीरगति को सर्वोच्च बलिदान बताया. सिंडिकेट सदस्य डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बाबू वीर कुंवर सिंह के राष्ट्र प्रेम का विस्तार से जिक्र किया. कहा कि अंग्रेजों के दांत खट्टे कर वे हम सभी के प्रेरणा स्रोत बनें. प्रधानाचार्य प्रो. लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल ने वीर कुंवर सिंह की मर्दांनगी की चर्चा की. उनसे सीख लेने की बात कही. हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ संजीव कुमार ने बाबू वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. कहा कि चापलूस इतिहासकारों के कारण राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका को वास्तविक अर्थों में उभरने नहीं दिया गया. बिहार राष्ट्रभाषा परिषद की ओर से केके दत्त की पुस्तक कुंवर सिंह अमर सिंह प्रकाशित हुई. इसके बाद जाकर कुंवर सिंह का 1857 स्वतंत्रता संग्राम में महानायक का रूप सामने आया. संचालन रश्मि शर्मा ने किया. मौके पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, कालेज के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मी, कालेज के संस्थापक ब्रह्मानंद सिंह की पुत्री डॉ मधुरिमा सिंह, संयोजक डॉ जयकुमार झा, डॉ अवनीश कुमार, डॉ अमित सिंह एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ शंभू कांत झा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें