Darbhanga News: जन्मभूमि पहुंचे मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंदजी महाराज

Darbhanga News:नवस्थापित मातृसदन हरिद्वार की नई शाखा का उद्घाटन शुक्रवार की देर शाम मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंदजी ने किया.

By PRABHAT KUMAR | April 19, 2025 10:50 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. सझुआर गांव में नवस्थापित मातृसदन हरिद्वार की नई शाखा का उद्घाटन शुक्रवार की देर शाम मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंदजी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां मातृसदन शाखा की स्थापना से मिथिला की आत्मा में नवजागरण का आरंभ प्रतीत हो रहा है. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुदेव की उपस्थिति से यह भूमि पुनः तप, सेवा, ज्ञान व आत्मबोध की उर्जा से आलोकित होगा. विदित हो कि शुक्रवार की संध्या 5.30 बजे स्वामीजी का आगमन अपनी जन्मस्थली सझुआर में हुआ. उन्होंने नवग्रह पूजन, वास्तुपुरुष पूजन व हवन किया. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं उपस्थित थे. इस दौरान मातृसदन के संत स्वामी आत्मबोध आनंद, सुधानंद, साध्वी ललिता सहित आश्रम के अन्य शिष्य समेत पंचायत के गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है