एक साथ तीन घरों में चोरों ने बोला धावा, ताला तोड़ की छह लाख से अधिक की चोरी
कोटपट्टी मोहल्ले में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
कमतौल. स्थानीय कोटपट्टी मोहल्ले में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि चोर छत के सहारे सुनील कुमार राय व मुकेश कुमार राय के आंगन में प्रवेश किया. सुनील कुमार राय के एक कमरा व उनके भतीजा मुकेश कुमार राय के दो कमरे का ताला तोड़ दिया. कमरे में गोदरेज का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपए मूल्य के सोना एवं चांदी के जेवरात व नकद पच्चीस हजार रुपये की चोरी कर ली. आवेदन में खतियान, केवाला व ज़मीन की रसीद आदि भी ले जाने का जिक्र किया गया है. वही कौशल कुमार ठाकुर के पुत्र रवि रंजन कुमार ठाकुर के घर में गोदरेज को तोड़कर पांच चांदी के सिक्के, पांच पान के पत्ते व पांच कसैली सहित नकद नौ हजार रुपये की चोरी कर ली. इसके अलावा चोरों ने रणवीर ठाकुर के घर का भी ताला तोड़ा. गोदरेज को तोड़कर सामान को इधर-उधर बिखेर दिया. एक रात में ही तीन लोगों के घरों में हुई चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है. घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह प्रशिक्षु एएडीपीओ सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. गृह स्वामियों से पूछताछ की. मामले की छानबीन शुरू की. प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दो गृह स्वामियों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वही रणवीर ठाकुर की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने मोबाइल पर बताया कि घर में कुछ ऐसा सामान नहीं रखा था. केवल कमरे का ताला तोड़कर सामान को इधर-उधर बिखेर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है