फतेहपुर गांव में तालाब में डूबने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत
पिड़री पंचायत के फतेहपुर गांव में शनिवार की दोपहर तालाब में डूबने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.
बहादुरपुर. पिड़री पंचायत के फतेहपुर गांव में शनिवार की दोपहर तालाब में डूबने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. इसकी खबर फैलते ही तालाब किनारे लोगों की भीड़ लग गयी. मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी उपेंद्र यादव के नौ वर्षीय पुत्र सोनू राज के रूप में हुई. साेनू की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना फेकला थाना को दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सदल-बल तालाब किनारे पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. स्थानीय मुखिया नागेश्वर कुमार पासवान ने इसकी सूचना प्रखंड व अंचल प्रशासन को दी. जानकारी मिलते ही सीओ ने संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. शौच के दौरान पैर फिसलने से पानी में डूबाबताया जाता है कि शनिवार की दोपहर सोनू शौच करने गया था. पैर फिसल जाने से तालाब में गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि सोनू भाई में अकेले था. अब उसके परिवार में एकमात्र लड़की रह गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार का चिराग बुझ गया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजन को शव सिपुर्द कर दिया. सोनू का शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. माता-पिता के चित्कार सुन लोगों की आंखें नम हो गयी. मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना से मृतक के परिजन को तीन हजार रुपया उपलब्ध कराया. सीओ निश्छल प्रेम ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी को जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग से परिजन को चार लाख रुपया दिया जायेगा. फेकला थानाध्यक्ष तृषा सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सिपुर्द कर दिया गया है. थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है