हिरणी से निकली झांकी, बरना में युवाओं ने दिखाये करतब

हिरणी गांव स्थित रामजनकी मंदिर से रामनवमी पर्व के अवसर पर रामनवमी पूजा समिति ने बुधवार को झांकी के संग जुलूस निकाला

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:51 PM

कुशेश्वरस्थान (दरभंगा). हिरणी गांव स्थित रामजनकी मंदिर से रामनवमी पर्व के अवसर पर रामनवमी पूजा समिति ने बुधवार को झांकी के संग जुलूस निकाला. इसमें राम लक्ष्मण सीता व हनुमान की झांकी के संग जुलूस निकाला गया. जुलूस रामजानकी मंदिर हिरणी से निकली. चांदनी चौक होते हुए रामजानकी मंदिर हरौली पहुंची. इस दौरान लोग हाथों में श्रीराम का झंडा लिये जय श्रीराम के जयघोष लगाते रहे. दूसरी ओर बरना गांव स्थित हनुमान मंदिर से रामनवमी जुलूस निकाला. इसमें युवा व बुजूर्गों ने परंपरागत हथियारों से गांव बने मैदान में करतब दिखाये. लोग इस दौरान रामनवमी मेले में परिवार संग पहुंचे. खरीदारी की. लजीज व्यंजनो का लुत्फ उठाया. मौके पर सुबोध कुमार झा, घनश्याम चौधरी, नीतीश चौधरी, रमण झा, अशोक साहु, राजा झा, सम्राट झा, विनय झा, बैजू साहु, अमरजीत पासवान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version