निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए उठाएं हर जरूरी कदम : अजय

विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार व कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समीक्षात्मक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar Print | June 6, 2024 11:32 PM

बिरौल. विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार व कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समीक्षात्मक बैठक की गयी. इसमें सहायक अभियंता प्रभाष चंद्र समेत अन्य कनीय अभियंता, फ्रेंचाइजी प्रमुख व रीडर उपस्थित थे. इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संरचना में आवश्यक कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने अभियंताओं से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की वर्तमान स्थिति एवं उसमें सुधार के लिए उठाये जा रहे कदम पर रिपोर्ट मांगी. कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए. इसके लिए सभी आवश्यक उपाय करें. उन्होंने राजस्व संग्रह की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली. इसमें सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि गुणवत्तापूर्ण बिलिंग एवं राजस्व संग्रहण के लिए अभियंताओं तथा रीडर को अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाना होगा. वहीं उपभोक्ताओं को समय पर और सही बिल उपलब्ध कराने की बात कही, ताकि राजस्व संग्रहण की प्रक्रिया में कोई रुकावट न हो. वहीं सभी अभियंताओं और रीडर ने अधीक्षण अभियंता के निर्देशों का पालन करने व विद्युत सेवा की गुणवत्ता को सुधारने की प्रतिबद्धता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version