Loading election data...

तपिश के साथ बढ़ी बेल के शरबत व शीतल पेय की डिमांड

पिछले एक सप्ताह से चल रही तेज पछुआ हवा व कड़ी धूप ने लोगों की दिनचर्या बदल दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:24 PM

बेनीपुर. पिछले एक सप्ताह से चल रही तेज पछुआ हवा व कड़ी धूप ने लोगों की दिनचर्या बदल दिया है. सुबह नौ बजे से ही तेज धूप व पछुआ हवा के झोंकों ने लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. अधिकांश लोग दिनभर घर में ही रहते हैं. लगन के मौसम के बावजूद सड़कों पर लोगों का आवागमन सामान्य दिनों की अपेक्षा बहुत कम हो गया है. तेज पछुआ हवा व बदन झुलसाने वाली धूप के कारण बाजार में शीतल पेय व जलदार फलों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. इस प्रचंड गर्मी में आवश्यक कार्य के लिए बाजार आने वालों ने शीतल पेय व जलदार फलों की मांग बढ़ा दी है. तपिश के बढ़ते ही बाजार में शीतल पेय के कई काउंटर खुल गये हैं, जहां लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. बुधवार को बेनीपुर बाजार में अरुण सहनी ने बताया कि वह प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में बेनीपुर में बेल का शरबत बेचने जिला मुख्यालय से आते हैं. इस बार अप्रैल माह में ही इसकी मांग बढ़ गयी है. इस तरह की बिक्री तो मई-जून में हुआ करती थी. वहीं, बेल का शरबत पी रहे संजीव कुमार झा ने कहा कि प्रचंड गर्मी के कारण शीतल पेय की मांग बढ़ते ही स्थानीय विक्रेता भी मनमाना दाम वसूल रहे हैं. पहले बेल का शरबत 15 रुपये ग्लास मिलता था, जो इस बार 20 रुपये प्रति ग्लास मिल रहा है. व्यापारी अरुण ने बताया कि अप्रैल माह में ही तपिश के कारण इसकी मांग को देखते हुए बेल के थौक व्यापारी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है. इसका असर सामान्य छोटे दुकानदार पर पड़ रहा है. लिहाजा प्रति ग्लास दाम बढ़ाना पड़ा है. यही कहना है बेनीपुर के कोल्ड ड्रिंक्स व्यापारी बबलू झा का. उन्होंने कहा कि कोल्ड ड्रिंक की मांग बढ़ते ही थोक विक्रेताओं ने सभी कंपनी के कोल्ड ड्रिंक का दाम बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि कोल्ड ड्रिंक की कीमत में इजाफा होने के बावजूद इसकी बिक्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. अन्य वर्षों की अपेक्षा इस साल अप्रैल माह में ही कोल्ड ड्रिंक के साथ बोतल बंद पानी की बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार मौसमी फल व शीतल पदार्थ की मूल्य निर्धारण पर स्थानीय प्रशासन का कोई मानक नहीं है. इसका लाभ उठाते हुए स्थानीय व्यापारी लोगों से मनमाना दाम वसूल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version