Darbhanga news: नदियों के तटबंधों की चौड़ाइ एवं ऊंचाइ बढ़ा कर किया जायेगा सड़क निर्माण- मंत्री
Darbhanga news:जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण मामले का समाधान नेपाल के पास है, लेकिन वह इस दिशा में सहयोग नहीं कर रहा है.
Darbhanga news: दरभंगा. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण मामले का समाधान नेपाल के पास है, लेकिन वह इस दिशा में सहयोग नहीं कर रहा है. केंद्रीय जल आयोग लगातार नेपाल के संपर्क में है. कहा कि जरूरत पड़ी तो कोसी पर डबल बैराज बनाया जायेगा. लेकिन, नेपाल सर्वेक्षण टीम सर्वे से मना कर रही है. अगर कोसी पर डबल बैराज बन जाए तो बाढ़ पर लगाम के साथ-साथ पनबिजली का उत्पादन हो सकेगा. सोमवार को परिसदन में मंत्री ने कहा कि नदी से गाद निकालने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार ने कई बार प्रयास किया, लेकिन नाकामी मिली. गाद की वजह से ही नदी अपनी दिशा लगातार बदल रही है. कहा कि अगर गाद का निदान हो गया, तो यह चमत्कार होगा. यह भी बाढ़ से आमजन के प्रभावित होने का एक कारण है. फिलहाल केंद्रीय गाद प्रबंधन समिति इसका प्रोजेक्ट तैयार कर रही है. मंत्री ने कहा कि जिले के किरतपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, गौड़ाबौराम, तारडीह, घनश्यामपुर एवं कुशेश्वरस्थान प्रखंड के 23 पंचायत बाढ से प्रभावित हैं. जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रशासन की टीम लगातार राहत एवं बचाव कार्य में लगी है. मंत्री ने कहा कि किरतपुर के भुवौल में तटबंध के ऊपर से पानी बह गया था. तटबंध को विभागीय स्तर से बचाना संभव नहीं था. सात-आठ दिन बीत जाने के बावजूद नदी के प्रवाह में तेजी है. इस भयावह त्रासदी की पुनरावृति नहीं हो, इसके लिए सभी नदियों के तटबंध की चौड़ाई एवं ऊंचाई बढ़ा कर सड़क निर्माण किया जाएगा. सभी नदियों पर हाइडैम बनाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है