Darbhanga News: सिर पर उत्तर पुस्तिका व हाथ में चप्पल लेकर बाढ़ का पानी तैर पहुंचे शिक्षक
Darbhanga News:प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के विद्यालय खुले रहने व मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षक बाढ़ के पानी में जान-जोखिम में डालकर जा रहे हैं.
Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान/कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के विद्यालय खुले रहने व मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षक बाढ़ के पानी में जान-जोखिम में डालकर जा रहे हैं. मालूम हो कि सोमवार को मूल्यांकन कार्य में प्राथमिक स्कूल तिलकेश्वर हरिजन जाने के लिए शिक्षक रामकुमार पोद्दार, ललित कुमार व घनश्याम भारती जान जोखिम में डालकर पहुंचे. सिर पर उत्तर पुस्तिका व हाथ में झोला, पेंट व चप्पल लेकर जैसे-तैसे स्कूल पहुंचे. प्रखंड के बाढ़ प्रभावित चार पंचायत के दर्जनों विद्यालय का कमोवश यही हाल है. इन विद्यालयों में चार से पांच फीट बाढ़ का पानी बह रहा है, परन्तु शिक्षा विभाग द्वारा इन विद्यालय में चल रहे मूल्यांकन कार्य को बंद नहीं किये जाने से शिक्षकों की जान जोखिम में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है