Loading election data...

Bihar News: सर, वो आपको गाली दे रहा है… बच्चे की शिकायत पर शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से की पिटाई

दरभंगा जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक ने एक छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह बेहोश हो गया. छात्र के चेहरे के अलावा उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान हैं. बच्चे के पिता को जब इस बात की जानकारी हुई तो स्कूल पहुंच कर उन्होंने जबरदस्त हंगामा किया

By Anand Shekhar | August 14, 2024 6:55 PM

Bihar News: दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक द्वारा छठी क्लास के छात्र कृष्ण कुमार की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. शिक्षक श्याम किशोर ने गाली देने के आरोप में छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि वह बेहोश हो गया. बच्चे के पिता ने बहादुरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. स्कूल के प्रिंसिपल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि छात्र की पिटाई शिक्षक ने की है. सामाजिक स्तर पर समझौता कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक से लिखित माफी मांगी जा रही है.

पिता ने स्कूल पहुंच कर किया हंगामा

घटना की जानकारी जब पीड़ित के पिता चंदन कुमार साह को मिली तो वे स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के ही एक अन्य छात्र के कहने पर शिक्षक श्याम किशोर ने हमारे बेटे पर गाली देने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. शिक्षक ने पिटाई के दौरान दो छात्रों से पीड़ित के दोनों हाथ दोनों तरफ से पकड़वा लिए और पीछे से डंडे से इतना पीटा कि उसका पूरा शरीर लाल हो गया. छात्र के चेहरे और अन्य जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं.

शिक्षक ने मांगी माफी

आरोपी शिक्षक श्याम किशोर ने बताया कि स्कूल के छात्र मेरे पास आए और कहा कि कृष्ण कुमार ने आपको गाली दी है. इस पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के बाद मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ. जिसके लिए मैं समाज और छात्र के पिता से लिखित में माफी मांगता हूं. साथ ही हस्ताक्षरित माफीनामा भी दे रहा हूं. मैं इस घटना से शर्मिंदा हूं.

ये भी पढ़ें: जेल से बाहर आएंगे बाहुबली अनंत सिंह, AK-47 रखने के मामले में पटना हाईकोर्ट ने किया बरी

क्या बोली प्राचार्य

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रमिला कुमारी ने बताया कि जिस समय यह घटना घटी, उस समय मैं विद्यालय से बाहर थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मैं विद्यालय पहुंची और घटना की जानकारी ली. जिसमें विद्यालय के शिक्षक श्याम किशोर ने अपनी गलती स्वीकार की. जिसके बाद सामाजिक स्तर पर बैठक की गई. सामाजिक स्तर पर शिक्षक से लिखित माफी मांगी गई है.

ये वीडियो भी देखें:

Next Article

Exit mobile version