एक जुलाई से शिक्षकों को किया जाएगा प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षित
एक जुलाई से प्रखंडवार इ-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज करने के उद्देश्य से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
दरभंगा. एक जुलाई से प्रखंडवार इ-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज करने के उद्देश्य से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. शिक्षकों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिये शिक्षा विभाग लगातार काम कर रहा है. इसके लिए जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है. दूसरी ओर राज्य कार्यालय की ओर से प्रमंडल स्तर पर शिक्षा अधिकारियों के प्रशिक्षण एवं इ-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अनुश्रवण गठित किया गया है. दरभंगा प्रमंडल के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ठाकुर को प्राधिकृत किया गया है. नामित पदाधिकारी को प्रत्येक शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति इ-शिक्षा कोष के माध्यम से सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं.इस आशय का आदेश बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी शाहजहां ने जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है