राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए बालक-बालिका टीम मोतिहारी रवाना

घनश्याममपुर, कुशेश्वरस्थान, हायाघाट व सदर के 15 खिलाड़ियों का चयन कर शुक्रवार को कार्तिक-गणेश खेल मैदान नवटोल से मोतिहारी के लिए विदा किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 11:56 PM

घनश्यामपुर. आगामी 24 से 26 अगस्त तक मोतिहारी में राज्य स्तरीय मिनी बालक-बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिला के घनश्याममपुर, कुशेश्वरस्थान, हायाघाट व सदर के 15 खिलाड़ियों का चयन कर शुक्रवार को कार्तिक-गणेश खेल मैदान नवटोल से मोतिहारी के लिए विदा किया गया. जिला हैंडबॉल संघ के सचिव रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 अगस्त तक जीवन इंटरनेशनल स्कूल चाटीमाइ स्थान बंजरिया मोतिहारी में किया जा रहा है. इसमें जिला से बालक दल का नेतृत्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह प्रशिक्षक मुकेश कुमार कर रहे हैं. वहीं, बालिका टीम का नेतृत्व वरीय खिलाड़ी कन्हैया कुमार करेंगे. दल प्रबंधक के रूप में गोविंद मंडल व अमित मंडल को जिला हैंडबॉल संघ द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया है. ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाड़ी विक्रम यादव, आदित्य कुमार, रितेश कुमार, ओम प्रकाश मंडल, आदित्य यादव, नितिन कुमार, मोनू कुमार, रितेश कुमार व बालिका वर्ग में जया कुमारी, काजल कुमारी, गुंजन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शारदा कुमारी व अंचल कपूर को शामिल किया गया है. इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नवलेश चौधरी, संयुक्त सचिव आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष केशव चौधरी, बलराम टेकरीवाल, वरीय खिलाड़ी कुलदीप कामति, दिव्यांग खेल प्रभारी आदित्य कुमार सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षा शिक्षक संजय कुमार, पुनहद के मुखिया संजीव कुमार सिंह ने चयनित खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए अच्छे प्रदर्शन की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version