Darbhanga News: नवादा, सिवान तथा एकलव्य की टीम ने जीता विजेता का खिताब
Darbhanga News:बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बीएमपी 13 में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता अंडर- 14, 17, 19 शनिवार को संपन्न हो गया.
Darbhanga News: दरभंगा. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बीएमपी 13 में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता अंडर- 14, 17, 19 शनिवार को संपन्न हो गया. अंडर 14 में नवादा ने सिवान को 9-6 से पराजित कर विजेता बना. सिवान उपविजेता रहा. समस्तीपुर एवं सारण को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला. अंडर 17 में सिवान ने सारण को 6-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. उपविजेता नवादा एवं रोहतास तृतीय स्थान पर रहा. अंडर 19 में एकलव्य ने सारण को 5-2 से पराजित कर खिताब अपने जिले के नाम किया, सारण की टीम उपविजेता रही. दरभंगा एवं सिवान संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहा. विजेताओं को बीएमपी 13 के कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल, डीएसपी दिलीप झा, उप निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी परिमल तथा अलख देव प्रसाद ने मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया.
विषम परिस्थितियों खिलाड़ियों ने दिया खेल भावना का परिचय
पुरस्कार वितरण समारोह में उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि विषम परिस्थिति में भी जिस खेल भावना का परिचय खिलाड़ियों ने दिया है, वह काबिले तारीफ है. कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि बिहार अब देश के खेल मानचित्र पर गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने को अग्रसर है. जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने आयोजन की सफलता को लेकर सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर हरिमोहन चौधरी, कंचन कुमारी, सीमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रश्मि दास एवं नमिता कुमारी आदि मौजूद थे. संचालन जिला हैंडबॉल संघ के सचिव रविंद्र कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है