Darbhanga News: मधुबनी, सीतामढ़ी पश्चिम चंपारण एवं पटना की टीम ने जीते मैच

Darbhanga News:जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि सभी टीमों को आठ पुल में बांटा गया है. प्रत्येक पूल से दो-दो टीम प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:17 PM

Darbhanga News:दरभंगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बीएमपी परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता के दूसरे दिन मधुबनी ने लखीसराय को 23-6, सीवान ने समस्तीपुर को 28-3, भागलपुर ने जहानाबाद को 16 -4, सीतामढ़ी ने रोहतास को 37-30, वैशाली ने मुंगेर को 30 -5, बक्सर ने गया को 24 -10, पश्चिम चंपारण ने किशनगंज को 48 -2, पटना ने खगड़िया को 51-2, सारण ने नालंदा को 34-7 से हराया. जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि सभी टीमों को आठ पुल में बांटा गया है. प्रत्येक पूल से दो-दो टीम प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों के बीच नॉकआउट आधार पर प्रतियोगिता होगी. कबड्डी मैदान की व्यवस्था आशीष कुमार, देवनंदन झा, अरुण ठाकुर, राकेश कुमार, राजेश कुमार, मनीष कोहली एवं मिथिलेश कुमार दास संभाल रहे हैं. प्रतियोगिता के व्यवस्थित संचालन में कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार सिंह, बलदेव मेहता, शिक्षक कुंदन कुमार एवं मनीष कुमार जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version