दरभंगा. शिक्षा विभाग के तीन दर्जन निम्न वर्गीय लिपिक का प्रमंडल स्तर तबादला किया गया है. जिलों में पदस्थापित इन लिपिकों का कार्यकाल तीन वर्षों से ज्यादा हो चुका था. इस आधार पर इन्हें प्रमंडल के दूसरे जिले में भेजा गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में स्थानांतरण आदेश क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने जारी किया है. इसमें दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिलाें के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत निम्न वर्गीय 36 लिपिकों का नाम शामिल है. सभी स्थानांतरित कर्मियों को जिम्मे का प्रभार का आदान-प्रदान करा कर छह जुलाई के अंदर स्थानांतरित कार्यालय में योगदान के लिए विरमित करने को कहा है. ऐसा नहीं होने पर संबंधित स्थानांतरित लिपिक आठ जुलाई 2024 के प्रभाव से स्वत: विरमित समझ जायेंगे. आरडीडीइ ने कहा है कि स्थानांतरित लिपिकों का जुलाई महीने का वेतन नव पदस्थापित कार्यालय से दिया जायेगा. प्रमंडल स्तर के एक दर्जन उच्च वर्गीय लिपिकों का भी स्थानांतरण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है