रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया का तीन दिवसीय सम्मेलन आज से
रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया बिहार चैप्टर का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार से प्रारंभ होगा.
दरभंगा. रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया बिहार चैप्टर का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार से प्रारंभ होगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सभागार में दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी. पहले दिन स्नातकोत्तर छात्रों का पोस्टर एवं पेपर प्रेजेंटेशन होगा. डॉ बीके सिंह, डॉ शैबाल गुहा, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव व डॉ आरके दास निरीक्षक की भूमिका में होंगे. दूसरे सत्र में क्विज प्रतियोगिता का संचालन डॉ अमित कुमार दास करेंगे. सत्र के पश्चात विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. सम्मेलन के मुख्य संरक्षक प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, अधीक्षक डॉ अलका झा व मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ यूसी झा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है