Loading election data...

आभूषण को चमकाने के बहाने तीन लाख के जेवरात ले उड़े उचक्के

मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी में बुधवार की दोपहर बाद लगभग दो बजे बाइक सवार दो उचक्के झांसा देकर तीन लाख के जेवरात ले उड़े

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:57 PM

हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी में बुधवार की दोपहर बाद लगभग दो बजे बाइक सवार दो उचक्के झांसा देकर तीन लाख के जेवरात ले उड़े. बताया जाता है कि गांव के देवेश कुमार चौधरी उर्फ दुखभंजन चौधरी के घर से उनके पुत्र मधुरेश कुमार की पत्नी पूजा कुमारी से स्वर्ण आभूषण को चमकाने का झांसा देकर तीन लाख के जेवरात लेकर चंपत ये दोनों हो गये. जानकारी के अनुसार मधुरेश के घर के सामने एक बाइक रुकी. उसपर दो युवक सवार थे. बाइक से उतरकर एक युवक दरवाजे का ग्रिल खटखटाने लगा. तबतक बाइक चालक ने आगे जाकर कहीं बाइक खड़ी कर दी. दोनों ग्रिल के सामने खड़े हो गये. गृहस्वामी दुखभंजन भी घर पर ही थे. ग्रिल खोलकर बाहरी ड्राइंग रूम में दोनों को बैठाया. दोनों ने अपना परिचय एमआर के रूप में देते हुए अपना प्रोडक्ट दिखाने के लिए पांच मिनट का समय मांगा. इस दौरान सास-बहू भी वहां आ गयी. आधा घंटा के बातचीत के बाद एक ने अपने बैग से एक ढक्कन लगा कटोरा निकाला. उसमें रखे पाउडर से वहीं पर रखे एक पीतल के प्लेट को चमका दिया. उसने बगल में खड़ी बहू पूजा से पैर के पायल की मांग की. बहू ने पायल खोलकर दे दिया. उसने पायल को चमकाकर वापस कर दिया. फिर गले में पहने ढोलना की सफाई कराने का आग्रह किया तो बहू ने वह भी खोलकर दे दिया. ढाेलना की सफाई करने के क्रम में अन्य आभूषणों की भी साफ कराने का आग्रह करने लगा. ढोलना को चमकाकर पास पड़े बेड पर रख दिया. उसके झांसे में आकर बहु ने सास-ससुर के सामने रहते हुए घर के अंदर जाकर सारे स्वर्ण आभूषण लाकर सफाई के लिए दे दिया. सारे आभूषण को उसने उस ढक्कन वाले कटोरे में डाला. कटोरा में पानी डालकर गर्म करने के लिए किचेन में ले चलने का आग्रह किया. घरवालों के द्वारा आभूषण रखे कटोरा को खुद से गर्म करके ला देने की बात कही गयी. इसपर उसने एक निश्चित समय तक ही गर्म करने का हवाला देते हुए सभी को झांसे में ले लिया. उनलोगों के साथ किचेन में गया. इस बीच उसने आभूषणों को निकाल कर अपने पास रख लिया और खाली कटोरा गैस पर चढ़ाकर तेजी से घर से भागा. तबतक दूसरा साथी सड़क पर जाकर बाइक स्टार्ट कर चुका था. भागने के समय ड्राइंग रूम में गृहस्वामी के पूछने पर उचक्कों ने अपनी बाइक गायब होने की बात कहते हुए सड़क तक दौड़ लगा दी. तबतक किचेन से दौड़कर सास-बहू भी आयी और कटोरा में गहना नहीं होने की बात कह शोर मचाने लगी. जबतक ये लोग बाहर आकर शोर मचाते, दोनों गायब हो चुके थे. जानकारी मिलने पर पडोसी रिशु कुमार व शिवम कुमार ने बाइक से विशनपुर चौक तक पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों बाइक सवार उचक्के कहीं नहीं मिले. मामले को लेकर मोरो थाना में आवेदन दिया गया है. इसमें मंगलसूत्र, ढोलना, हार सेट, चूड़ी, टीका, नथिया वाला टॉप्स, अंगूठी आदि ले जाने का आरोप लगाया गया है. बताया कि चार साल पूर्व जेवरात की खरीद करने पर तीन लाख से अधिक रुपये लगे थे. अभी बाजार मूल्य के अनुसार साढ़े चार लाख से अधिक कीमत होगी. इस संबंध में थानाध्यक्ष पायल भारती ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों व बाइक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version