17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में हर तीन महीने पर होगा एक्स्ट्रा करिकुलर समारोह

सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में त्रैमासिक कार्यक्रम एवं दीक्षांत समारोह होगा.

दरभंगा. सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में त्रैमासिक कार्यक्रम एवं दीक्षांत समारोह होगा. इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण किये जायेंगे. इस आशय का पत्र बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी शाहजहां ने जारी किया है. कहा है कि गत वर्ष के वार्षिक दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. दीक्षांत समारोह का सकारात्मक प्रभाव पड़ा. शैक्षणिक वातावरण भी बेहतर हुआ है. अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष शैक्षणिक शास्त्र समाप्ति के बाद अप्रैल महीने में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा. साथ ही प्रत्येक 3 महीने पर त्रैमासिक एक्स्ट्रा करिकुलर समारोह (चतुर्थ त्रैमास को छोड़कर) आयोजित किया जायेगा. यह जुलाई, अक्टूबर एवं जनवरी में होगा. समारोह में विद्यालय में पढ़ रहे छात्र एवं उनके अभिभावकों के साथ-साथ आसपास की जनता, जनप्रतिनिधि, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया जायेगा. इसका मूल उद्देश्य विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की एक्स्ट्रा करिकुलर प्रतिभा को बढ़ावा देना है. इसमें मूल रूप से उनके पठन-पाठन के अतिरिक्त खेलकूद इत्यादि में रुचि, वाद विवाद, सामान्य ज्ञान, पेंटिंग, कला, संगीत, रंगोली इत्यादि अन्य हॉबीज को बढ़ावा दिया जा सकेगा. इसमें बच्चों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. खेलकूद, वाद विवाद, क्विज, निबंध, रंगोली, पेंटिंग, पौधरोपण, मेहंदी रचना आदि प्रतियोगिता होगी. श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र अथवा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक पुरस्कृत किए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें