राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार को लेकर तीन शिक्षकों के नाम की अनुशंसा
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए जिला चयन समिति ने तीन शिक्षकों के नाम की अनुशंसा की है.
दरभंगा. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए जिला चयन समिति ने तीन शिक्षकों के नाम की अनुशंसा की है. करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में इसे लेकर सोमवार को डीइओ समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई, जिसमें लनामिवि पीजी हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ सुरेंद्र प्रसाद सुमन एवं डायट के प्राचार्य डॉ संजय चौधरी शामिल थे. बता दें कि सरकारी एवं निजी विद्यालय के कुल सात स्कूल प्रधान एवं शिक्षकों ने पात्रता का दावा किया था. इनमें केवटी धनुषी उमवि के शिक्षक आशीष अंबर, अलीनगर तुमौल उमवि की शिक्षिका वनिता झा, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान की एचएम डॉ प्रभा मल्लिक, कुशेश्वरस्थान पूर्वी केवटगामा उमावि के शिक्षक जितेंद्र कुमार, जाले चनुआ टोल मवि के शिक्षक मोहन मुरारी, लक्ष्मीसागर मवि की एचएम पुष्पा कुमारी एवं लक्ष्मीसागर साधुगाछी मवि के एचएम शिव शंकर कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है