11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : बाइक पर रख दिया हाथ तो किशोर को चाकू से गोदा

रैयाम थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार को एक किशोर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. जख्मी किशोर को परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया.

केवटी.

रैयाम थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार को एक किशोर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. जख्मी किशोर को परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी में जख्मी मोहनपुर निवासी उत्तीम लाल चौपाल के 17 वर्षीय पुत्र राहुल का प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी राहुल कुमार ने बताया कि गांव में ही एक युवक ने बाइक पर सिर्फ हाथ रख देने पर चाकू मारकर जख्मी कर दिया. उसने बताया कि आरोपित ट्रैक्टर चालक है. वह हमेशा नशे की हालत में रहता है.

नयागांव बैंक चौक से सात नशेड़ी गिरफ्तार

केवटी.

रैयाम पुलिस ने नयागांव बैंक चौक पर सअनि बबलू सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर सात नशेड़ियों को हिरासत में ले लिया. थाना में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर सभी में अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई. रैयाम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार हांसदा ने बताया कि पुलिस ने नयागांव बैंक चौक पर छापेमारी कर नयागांव निवासी सुनील दास, धर्मेंद्र सदाय, प्रभु सदाय, कमलेश सदाय, राम आशीष दास, उमाचंद्र सदाय व पवन सदाय को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. सभी नशेड़ियों काे सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

समकालीन अभियान के तहत नशे में एक धराया

केवटी.

विशेष समकालीन अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिरखौली में छापेमारी कर एक पियक्कड़ को हिरासत में ले लिया. थाना पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर उसमें अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने बिरखौली निवासी राम प्रकाश यादव को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. सीएचसी केवटी रनवे में उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें