Loading election data...

23904 वोटरों को कोई प्रत्याशी पसंद नहीं, तीसरे नंबर पर रहा नोटा

लोकसभा चुनाव में यूं तो आठ उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा व राजद उम्मीदवारों के बीच ही रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 10:45 PM

दरभंगा. लोकसभा चुनाव में यूं तो आठ उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा व राजद उम्मीदवारों के बीच ही रहा. इनके अतिरिक्त आधा दर्जन प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन विजयी व निकटतम उम्मीदवार के बाद तीसरे नंबर पर किसी उम्मीदवार का नहीं, बल्कि नोटा का बटन दबाया गया. इस चुनाव में मतदान करनेवाले वोटरों में 23 हजार 904 मतदाताओं को चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे एक भी प्रत्याशी पसंद नहीं आये. किसी भी उम्मीदवार पर इन वोटरों ने भरोसा नहीं जताया और नोटा का बटन दबाकर लोकतंत्र का सम्मान करते हुए चुनावी मैदान के सभी प्रत्याशियों के प्रति अपनी नापसंदगी का इजहार किया. सनद रहे कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में 20 हजार 468 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया था. उस बार भी तीसरे नंबर पर नोटा दबाने वाले ही रहे. अगर विधानसभा वार नोटा की बात करें तो नोटा दबानेवाले वोटरों में सर्वाधिक संख्या बेनीपुर विधानसभा का रहा. यहां चार हजार 795 मतदताओं ने नोटा का उपयोग किया. वहीं अलीनगर में 4410, दरभंगा ग्रामीण में 4192, बहादुरपुर में 4165, गौड़ाबौराम में 4010 तथा दरभंगा शहरी में 2309 मतदाताओं ने नोटा दबा कर नापसंदगी का इजहार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version