चुनाव परिणाम जानने को लेकर टीवी एवं मोबाइल से चिपके रहे लोग
परिणाम के पल-पल की जानकारी के लिए लोग दिनभर टीवी से चिपके रहे.
बेनीपुर. लोकसभा चुनाव की मतगणना के परिणाम के पल-पल की जानकारी के लिए लोग दिनभर टीवी से चिपके रहे. सुबह आठ बजे से ही काम-धाम छोड़ दरभंगा सहित देश भर के चुनाव परिणाम जानने के लिए लोगों के टीवी व मोबाइल में लगे रहने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. अति आवश्यक काम होने पर ही लोग बाहर निकले. लोगों में दरभंगा संसदीय क्षेत्र की रुझान जानने की उत्सुकता रही. लोग एक-दूसरे से मोबाइल पर रुझान की जानकारी लेते रहे. भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर की राजद के ललित यादव पर बड़ी बढ़त देख एनडीए समर्थकों में प्रसन्नता चरम पर दिखी. जगह-जगह लोग पटाखे फोड़ने लगे. वहीं राजद प्रत्याशी ललित यादव की हार सुनिश्चित देख पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों में मायूसी छा गयी. राजद समर्थित अधिकांश लोग दोपहर बाद मायूस होकर टीवी बंद कर दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है