Darbhanga News : बुढ़नद नदी की तेज धारा में बह गया कपूरपट्टी का किशोर, लापता

Darbhanga News : नगर पंचायत सिंहवाड़ा के बुढ़नद नदी के तेज प्रवाह में सोमवार की शाम एक किशोर बह गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 3:28 AM

Darbhanga News : सिंहवाड़ा. नगर पंचायत सिंहवाड़ा के बुढ़नद नदी के तेज प्रवाह में सोमवार की शाम एक किशोर बह गया. किशोर की पहचान कपूरपट्टी निवासी रामू पासवान के 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गयी.

Darbhanga News : आधा दर्जन लोगों ने नदी में लापता किशोर की तलाश की

बताया जाता है कि दिलखुश जन्माष्टमी देखने के दौरान सिंहवाड़ा पुल से पूरब बहुरासराय चौर में बुढ़नद किनारे बने स्लुइस गेट के निकट शौच करने गया था. इसी बीच ढलान पर फिसलकर नदी में गिर गया. उसके चिल्लाने पर बगल के खेत में काम कर रही एक महिला दौड़कर पहुंची.

उसे बचाने के लिए साड़ी फेंका, लेकिन किशोर साड़ी पकड़कर निकलने में नाकाम रहा. नदी के तेज बहाव में वह पूरब दिशा की ओर बह गया. स्थानीय गोताखोर मदन सहनी के नेतृत्व में आधा दर्जन लोगों ने नदी में लापता किशोर की तलाश की, लेकिन शाम ढलने तक उसका पता नहीं चल सका.

Darbhanga News in Hindi : click here

सूचना पर सिंहवाड़ा थाना के पीएसआइ विक्रांत, सतीश यादव, एसआइ राजेंद्र चौधरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मुख्य पार्षद प्रेम भगत, गणेश चौबे, शंकर चौरसिया, भोलू कुमार, नरेश यादव आदि ने घटना की सूचना डीएम व सीओ को देकर एसडीआरएफ टीम को भेजने की गुहार लगायी है. समाचार लिखे जाने तक नदी में गायब किशोर का पता नहीं चल सका था.

Also Read : Darbhanga News : पहली बार पोजिशनिंग फ्लाइट एसजी 9020 बिना यात्री के गयी दिल्ली

Next Article

Exit mobile version