Darbhanga News: हवा की रफ्तार पर लगा ब्रेक, तो सामान्य से ऊपर उठा पारा
Darbhanga News:अगहन का महीना गुजरने को है. पूस सामने खड़ा है. ठंड भी धीरे-धीरे अपनी जवानी की ओर कदम बढ़ा रहा है.
Darbhanga News: दरभंगा. अगहन का महीना गुजरने को है. पूस सामने खड़ा है. ठंड भी धीरे-धीरे अपनी जवानी की ओर कदम बढ़ा रहा है. अभी तक कनकनी ने सताना शुरू नहीं किया है, लेकिन पिछले करीब एक सप्ताह से बह रही तेज हवा के कारण ठंड का एहसास अधिक हो रहा था, लेकिन रविवार को हवा की रफ्तार पर ब्रेक लगने से ठंड में थोड़ी सी कमी आयी. लगातार सामान्य से नीचे चल रहा पारा थोड़ा-सा ऊपर चढ़ा. आज यह सामान्य से थोड़ा अधिक दर्ज किया गया. हालांकि पिछले कुछ सालों की तुलना में जिस तरह थोड़ा पहले से ठंड से सिहराना शुरू कर दिया है, उससे आनेवाले दिनों में जोरदार ठंड के संकेत मिल रहे हैं. लोग इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने व इसकी अवधि लंबी होने का अनुमान लगा रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार को औसत उच्चतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से 0.4 डिग्री था, वहीं शनिवार को सामान्य से 0.1 डिग्री नीचे रहा. यह रविवार को 25.7 डिग्री पर पहुंच गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम रहा.
ऊनी मेले में पहुंचने लगे खरीदार
इन दिनों ठंड सुबह व शाम में ठंड का एहसास कुछ अधिक होता है. नवंबर को अंतिम सप्ताह के तीन दिन छाये घुप कोहरे के बाद से इसका दर्शन नहीं हुआ है. हालांकि रात में आबादी से दूर के इलाकों में कोहरे जरूर मिलते हैं, लेकिन सुबह होते-होते छंट जाते हैं. अच्छी धूप भी नित्य खिल रही है. इससे जनजीवन सामान्य ही चल रहा है. वैसे ठंड बढ़ने के साथ गरम कपड़ों के बाजार में ग्राहकों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. स्थायी दुकानों के साथ गरम कपड़ों के अस्थायी दुकानों ऊनी कपड़ों के मेले में खरीदार पहुंचने लगे हैं. कारोबारी राजेश कुमार बताते हैं कि कड़ाके की शीतलहर का इंतजार है. उसके बाद ही कारोबार में उछाल आयेगा. इसके लिए स्टॉक फुल कर रखा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है