Darbhanga News:बहादुरपुर. लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर ओझौल पंचायत के कदम चौक पर बुधवार को टेंपो एवं सुधा डेयरी की गाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें टेंपो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आनन-फानन में लोगों ने जख्मी टेंपो चालक को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया. वहीं दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों की कतार लग गई. लोगों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल कराया. पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि टेंपो चालक ओझौल निवासी नितेश्वर राय के पुत्र राकेश कुमार राय (30) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका सिर फट गया एवं गर्दन के पीछे लोहे के राॅड से गंभीर चोट लगी है. फिलहाल डीएमसीएच में इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता है कि बुधवार को करीब 11 बजे सुबह में लहेरियासराय की ओर से सुधा डेयरी की गाड़ी समस्तीपुर की ओर जा रही थी. टेंपो तारालाही की ओर से लहेरियासराय जा रहा था. इसी बीच ओझौल गांव के कदम चौक के समीप दोनों गाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें टेंपो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया फिलहाल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. जख्मी राकेश इलाज डीएमसीएच में कराया जा रहा है. जख्मी एवं उसके परिजन के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही सुधा डेयरी की गाड़ी एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है