बाइक सवार के बचाने के चक्कर में बिजली के खंबे से टकराया टेंपो, चालक सहित दो जख्मी
Darbhanga News:अतरवेल-भरवाड़ा पथ पर कटासा पेट्रोल पंप के समीप बाइक को बचाने के दौरान टेंपो बिजली के पोल से टकराकर पलट गया. इसमें टेंपो चालक एवं एक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सिंहवाड़ा. अतरवेल-भरवाड़ा पथ पर कटासा पेट्रोल पंप के समीप बाइक को बचाने के दौरान टेंपो बिजली के पोल से टकराकर पलट गया. इसमें टेंपो चालक एवं एक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाइक सवार बाइक सहित मौके से भागने में सफल हाे गया. बताया गया है कि टेंपो सिंहवाड़ा से भरवाड़ा की ओर जा रहा था. टेंपो पर चालक मोहनपुर निवासी हसीब साह एवं सवार नगर पंचायत भरवाड़ा निवासी पप्पू ठाकुर बैठे थे. तेज रफ्तार से आ रहा टेंपो जैसे ही पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, पेट्रोल पंप से एक बाइक सवार युवक सड़क पर आ गया. अचानक सामने में बाइक को आता देख टेंपो चालक ने उसे बचाने की कोशिश की. इसमें चालक का संतुलन बिगड़ गया और टेंपो सड़क किनारे बिजली के पोल में टकराकर पलट गया. पोल में ठोकर लगते ही चालक एवं सवार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहां मौजूद लोगों ने दोनों जख्मी को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. जख्मी सवार पप्पू ठाकुर का उपचार सिंहवाड़ा सीएचसी में किया गया, जबकि टेंपो चालक हासीब साह की हालत गंभीर देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद ने उसकी हालत गंभीर बताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है