दरभंगा. सड़क दुर्घटना में मुजफ्फरपुर जिला निवासी 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना देर रात की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान पीअर थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी स्व उपेन्द्र ठाकुर का पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि प्रवीण अपनी पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान सिंहवाड़ा से गुजरने के क्रम में देर रात यह हादसा हुआ. पीछे बैठी पत्नी को भी चोट लगी है. बताया गया कि ऑटो ने चलते बाइक मे जबरदस्त ठोकर मार दी. घटना के बाद ऑटो सहित चालक फरार है. दोनों को इलाज के लिये डीएमसीएच लाया गया. इसी दौरान युवक की मौत हो गयी. पत्नी डीएमसीएच में इलाजरत है. घटना के बाद पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं जानकारी मिलने पर परिजन शोकाकुल हैं. इधर बेता थाना की पुलिस ने विभागीय कार्रवाई के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है