सिसौनी मोड़ पर तेज रफ्तार टेम्पो पलटा, एक महिला की मौत, दो डीएमसीएच रेफर

थाना क्षेत्र के हाटी-शिवनगर घाट मुख्य मार्ग में सिसौनी मोड़ के समीप सोमवार को टेंपो पलटने से उस पर सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:56 PM

बिरौल. थाना क्षेत्र के हाटी-शिवनगर घाट मुख्य मार्ग में सिसौनी मोड़ के समीप सोमवार को टेंपो पलटने से उस पर सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं दो जख्मी महिला को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया मृतका की पहचान कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मखनाही निवासी डोमी सदा की 40 वर्षीय पत्नी सबिया देवी के रूप में हुई. गंभीर रूप से जख्मी एक महिला मृतक के गांव के ही भुट्टू सदा की 65 वर्षीया पत्नी लुखिया देवी तथा बिरौल थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी माला मंडल की 32 वर्षीय पत्नी बबीता देवी को डीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जाता है कि टेंपो कुशेश्वरस्थान की ओर से शिवनगरघाट की ओर जा रहा था, इसी दौरान सिसौनी के समीप तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क से दाएं गड्ढे में पलट गया. स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त टेंपो में सवार जख्मी तीन महिलाओं को किसी तरह बाहर निकाल कर स्थानीय बिरौल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जख्मी दो महिला को प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक साबिया देवी अपने जेठानी लुखिया देवी के साथ कोर्थू पुत्री से मिलने जा रही थी, इसी क्रम में हादसे में उसकी मौत हो गई. पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देकर उसके आने का इंतजार कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version