थाना में अपने केस के बाबत जानकारी लेने पहुंचे दो सगे भाई पुलिस से उलझे
आलमगीर खां के दो पुत्र मो. सद्दाम खां व मो. मुशाहिद खां एक केस के पूछताछ के दौरान पुलिस के साथ उलझ गए.
बिरौल. थाना क्षेत्र के साहो गांव से शनिवार की देर शाम थाना परिसर में आलमगीर खां के दो पुत्र मो. सद्दाम खां व मो. मुशाहिद खां एक केस के पूछताछ के दौरान पुलिस के साथ उलझ गए. दोनों ने पुलिस के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों युवक के विरुद्ध बिरौल थाना में 314/24 दर्ज कर लिया और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के तरवारा गांव के रिश्तेदार जमी अहमद खां ने दोनों युवक के विरुद्ध बिरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करा रखी है. इसी बात की जानकारी लेने दोनों युवक बिरौल थाना पर पहुंचे थे. कथित तौर पर सही जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस से उलझ गए. जमकर बबाल मचाना शुरू कर दिया. पुलिस के समझाने के बावजूद नहीं माने, तो दोनों युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इधर थाना पर हो-हंगामा देख लोगों की भीड़ जुट गई. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के साहो गांव से दो युवक अपनी बहन के साथ किसी विवाद को लेकर थाना पर पहुंचा था. काफी देर तक थाना पर बैठे रहे लेकिन पीड़ित की बातों को नहीं सुनी गई. इससे आक्रोशित दोनों भाइयों ने जमकर बबाल मचाना शुरू कर दिया. इसको देखकर भीड़ जुट गई. फिलहाल दोनों युवकों को पुलिस अपने हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया कि पुलिस के साथ अमर्यादित भाषा के प्रयोग करने पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है