24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: चालान का पांच लाख रुपये लेकर फरार पुलिसकर्मी के घर की होगी कुर्की-जब्ती

Darbhanga News:चालान की राशि लेकर फरार यातायात थाना के पुलिसकर्मी धनंजय कुमार के विरुद्ध कुर्की की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है.

Darbhanga News: दरभंगा. चालान की राशि लेकर फरार यातायात थाना के पुलिसकर्मी धनंजय कुमार के विरुद्ध कुर्की की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. न्यायालय से इस बाबत आदेश मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चालान की राशि लेकर यातायात थाना का पुलिसकर्मी आठ माह से गायब है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है. वहीं लापता पुलिसकर्मी के परिजन अपहरण की आशंका जता रहे है. प्रश्न उठने लगा है कि चालान की राशि गबन कर वह कहीं भाग गया या उसके साथ कोई अनहोनी हुई है. इस संबंध में आरोपित पुलिसकर्मी के परिजन एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी से मिलने पिछले दिनों दरभंगा आये थे. परिजन रुपये सहित उसके अपहरण की आशंका जता रहे थे. उनका कहना है कि पैसा सहित धनंजय का अपहरण कर लिया गया है. उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है. अपने स्तर पर भी पता लगाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. आरोपित पुलिसकर्मी की मां ने आवेदन में कहा था कि उनका दोनों छोटा पुत्र लगभग एक सप्ताह तक दरभंगा में भटकता रहा. हालांकि कोई जानकारी नहीं मिल सकी. उस समय इस संबंध में लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश भी की गयी. वहां बोला गया था कि लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं होगी, स्थानीय थाना में जाकर आवेदन दीजिए. ्र

आरोपित पुलिसकर्मी तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस

अपने विभाग के आरोपित पुलिसकर्मी तक को जिला पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पायी है. जबकि उसे पकड़ने के लिए टेक्निकल टीम को भी लगाया गया था. प्रश्न यह भी उठता है कि वह नौ महीने तक फाइन की राशि अपने पास रखे रहा और पुलिस अधिकारियों को भनक नहीं लगी. उसके भाग जाने के बाद यातायात पुलिस उपाधीक्षक की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस टीम धनंजय के गया जिले स्थित गांव जाकर भी खोजबीन कर चुकी है. बता दें कि लगभग आठ माह से यातायात थाना का एक पुलिसकर्मी धनंजय कुमार लगभग साढ़े पांच लाख की राशि लेकर गायब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें