Darbhanga News: तारडीह. शारदीय नवरात्र पर गुरुवार को प्रथम दिन भगवती दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री देवी की पूजा-अर्चना की गयी. वहीं जगह-जगह कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. दुर्गा पूजा समिति अवाम के तत्वावधान में 201 कलश यात्रियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्री अवाम दुर्गा स्थान से प्रसिद्ध कमला बलान नदी किनारे पहुंची. वहां कलश में जल भरकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पूजा स्थल पर पहुंच कलश स्थापित किया. वहीं ककोढ़ा गांधी चौक में स्थानीय मुखिया श्रवण कुमार साहु ने प्रथम कलश लेकर पूरे गांव का अन्य कलश यात्री के साथ भ्रमण किया. इसके अलावा शेरपुर दुर्गा मंदिर, कुरसो-मछैता स्थित दुर्गा स्थान, नारायणपुर दुर्गा स्थान, कैथवार, छिन्नमस्तिका स्थान लालपुर उजान, दुर्गा मंदिर उजान, बिसहथ दुर्गा स्थान आदि जगहों पर धूमधाम से पारंपरिक रीति से पूजा आरंभ की गयी. शेरपुर दुर्गा स्थान के सदस्य अयोध्या लाल चौधरी, अवाम दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार महतो, ककोढ़ा के सदस्य संजीव कुमार साहु ने बताया कि जिला व स्थानीय प्रशासन से जारी निर्देश के आलोक में पूजा धूमधाम से शुरू की गयी.
शारदीय नवरात्र के साथ मिश्रौली में संपूर्ण रामायण पाठ आरंभ
सिंहवाड़ा. कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र गुरुवार से प्रारंभ हो गया. दुर्गा पाठ व भक्ति गीत से माहौल भक्तिमय बन गया है. वहीं मिश्रौली स्थित नर्दमेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में सम्पूर्ण रामायण पाठ का आयोजन किया गया है. इसमें आचार्य अनिल मिश्र, व्यास भगवान मिश्र तथा मुख्य पंडित अधिरंजन झा ने विधिवत पूजा के साथ बैजू मिश्र, सत्यम मिश्र, ओमजी मिश्र, उमाशंकर मिश्र, संदेश मिश्र, गोविन्द मिश्र, सुगन मिश्र, अमरनाथ मिश्र को संकल्पित कराया. आयोजन समिति के सदस्य सोनू कुमार मिश्र, प्रशांत मिश्र, केशव मिश्र, अश्वनी मिश्र, रतीश मिश्र, चंदन झा, प्रियरंजन मिश्र, लड्डू झा व कन्हैया मिश्र ने बताया कि इस तरह के रामायण पाठ का आयोजन यहां 50 वर्ष पूर्व से हमारे पूर्वज द्वारा क्षेत्र में सुख-शांति व समृद्धि के लिए किया जाता रहा है. बताया कि नौ दिन पाठ के बाद हवन कर कुंवारी कन्या व ब्राह्मण भोजन के बाद प्रसाद का वितरण गांव में किया जाएगा.1151 कन्याओं ने मंगल घट पूजन स्थल पर किया स्थापित
हायाघाट. मां वैष्णवी बाबा भूतनाथ दुर्गा पूजा संघ की ओर से नवरात्र के पहले दिन भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें 1151 कन्याओं ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल सुरहाचट्टी, आनंदपुर होते हुए होरलपट्टी स्थित गंगासागर पोखर पंहुची. वहां विधि-विधान से कलश में जल भर पुनः कन्याएं गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गयी. मंदिर पहुंचने के बाद विधिपूर्वक कलश स्थापन किया गया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष जानकी नंदन चौधरी उर्फ बाबा भूतनाथ, मुरली मनोहर चौधरी, उदय पासवान समेत आनंदपुर व पतोर थाना की टीम मौजूद थी.कलश स्थापन के संग भक्तिमय हुआ वातावरण
सिंहवाड़ा. कलश स्थापना के साथ गुरुवार से क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण में दुर्गा पूजन प्रारंभ हो गया. वहीं मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे हैं. पूजा स्थल की साफ-सफाई का कार्य पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. नगर पंचायत भरवाड़ा, सिंहवाड़ा, सनहपुर, कलिगांव, सिमरी आदि गांवों में पूजा पंडाल में भक्तिगीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. नगर पंचायत भरवाड़ा में ऐतिहासिक दिग्घी पोखर में पवित्र जल भरकर मंदिर में लाया गया. बनारस से आये आचार्य चंदन महाराज के नेतृत्व मे दुर्गा मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा प्रारंभ की गयी. वहीं विभिन्न मंदिरों में आचार्यो के द्वारा कलश स्थापित कर भगवती की आराधना शुरू की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है