Darbhanga News: दरभंगा. क्रिसमस पर बुधवार को स्टेशन रोड दोनार स्थित होली रोजरी कैथोलिक चर्च पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रभु यीशु के जन्म स्थल क्रिब को देखने के लिए ईसाई धर्मावलंबियों के अलावा अन्य धर्म के लोग भी बड़ी संख्या में जुटे थे. दोपहर बाद से ही चर्च में लोगों का आना जाना शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा. शाम होते- होते चर्च के सामने की सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. म्यूजियम मोड़ से लेकर दोनार तक रह- रह कर जाम लगता रहा. शाम के समय सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया. चर्च के सामने तैनात पुलिस बल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया गया. मुख्य द्वार से चर्च के अंदर जाना अथवा वापस आना आसान नहीं रह गया था. वही चर्च के अंदर एवं बाहर मेले का नजारा रहा. भीड़ की स्थिति ऐसी रही कि वहां से एंबुलेंस को भी गुजरने में मशक्कत का सामना करना पड़ा. लहरियासराय से आने-जाने वाले पैरेलल रोड मिर्जापुर एवं दिग्घी पश्चिम पर से गुजरे. बताते चलें कि चर्च को खूबसूरती के साथ सजाया गया था. वहां का माहौल आकर्षक एवं भव्य दिख रहा था. लोग एक दूसरे को मैरी क्रिसमस मैरी क्रिसमस कहकर खुशी जाहिर कर रहे थे. मैरी क्रिसमस का संदेश ईसा मसीह के जन्म के अवसर पर खुशी और आशीर्वाद व्यक्त करने का प्रतीक है. प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है