Darbhanga News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर चकाचक हो रहा शहर

Darbhanga News:सीएम नीतीश कुमार के 11 जनवरी के प्रस्तावित आगमन को लेकर नगर निगम प्रशासन व्यवस्था को चौकस करने में युद्धस्तर पर जुटा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:57 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम नीतीश कुमार के 11 जनवरी के प्रस्तावित आगमन को लेकर नगर निगम प्रशासन व्यवस्था को चौकस करने में युद्धस्तर पर जुटा है. कार्यक्रम स्थल से लेकर संभावित मार्गों की की सफाई, होर्डिंग आदि लगाने सहित रंगोली बनवाने के लिए जगह चिन्हित कर संबंधित कर्मियों को नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने निर्देश दिया है. शनिवार को नगर आयुक्त ने निगम के पदाधिकारी व अभियंताओं के साथ नगर भ्रमण किया. साफ-सफाई से लेकर किन-किन जगहों पर संदेश लिखे होर्डिंग लगाया जा सकता है, कहां-कहां रंगोली बनायी जा सकती है, इसके संभावित स्थलों का भ्रमण कर चिन्हित किया. अतिक्रमण हटवाने के साथ-साथ नाला व फुटपाथ पर पसरे मॉल व दुकानों के सामान को हटवाने का आदेश दिया. विशेषकर शहर को स्वच्छ रखने का आदेश जोन प्रभारियों व जमादारों को दिया. नगर आयुक्त ने हराही तालाब पर चल कार्यों का निरीक्षण करने के बाद वहां से शास्त्री चौक, स्टेशन रोड से म्यूजियम गुमटी, दोनार, अललपट्टी होते कर्पूरी चौक, बेंता, लहेरियासराय टावर से लोहिया चौक, सैदनगर एकमी रोड से बाइपास होते दिल्ली मोड़ तक, दिल्ली मोड़ से बेला, संस्कृत विवि से श्यामा मंदिर रोड होते हुए डेनवी रोड से हराही तालाब तक भ्रमण किया. इस दौरान उपनगर आयुक्त जय कुमार, मो. फिरोज, सहायक लोक स्वच्छता सह अपशिष्ट पदाधिकारी निखिल चौरसिया, शांति रमण, एइ सउद आलम, चेतन आनंद, ज्योति रानी, जेइ उदयनाथ झा, जितेंद्र कुमार, सिटी मिशन मैनेजर संतोष कुमार सिंह, प्रकाश मिश्र, जोन प्रभारी गौतम राम, राकेश कुमार, मुन्ना राम व रवि कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version